
प्रयागराज- लवकुश शर्मा हंडिया-हंडिया नगरपंचायत में स्थित बीआरसी हडिया में सर्व शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) द्वारा संचालित एवं खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया ममता सरकार के निर्देशन में तहसील स्तरीय दिव्यांग मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किया गया। कैंप में जनपद स्तर के चिकित्सकों की टीम जिसमें डॉ रितु ओझा क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट बीएचयू वाराणसी, डॉक्टर संकल्प शुक्ला ऑडियोलॉजिस्ट मोतीलाल नेहरू अस्पताल इलाहाबाद, डॉक्टर आर सी पटेल ऑर्थो सर्जन सीएचसी ऊपरदहा, डॉ राजेंद्र कुमार यादव फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ राजेश सिंह नेत्र सर्जन सीएचसी जसरा की टीम ने दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया। परीक्षण के उपरांत बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए। विशेष दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण देने के लिए चिन्हित किया गया। कैंप में श्रवण बाधित 15 बच्चे नेत्र बाधित 11 बच्चों का तथा अर्थों के 21 बच्चों मानसिक मंदिल के 15 बच्चों का परीक्षण किया गया। कुल 62 बच्चे चिन्हित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष शिक्षक कमलेश कुमार बीआरसी हड्डियां मन्नो देवी, अलका सिंह ,शिखा बोस, बीआरसी सैदाबाद। लोरिक सिंह, बबीता बीआरसी प्रतापपुर ।करुणा राय, बच्चा लाल बीआरसी पर धनुपुर, आध्या शंकर विशेष शिक्षक माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने विशेष भूमिका निभाई इस मौके पर धीरेंद्र सिंह अनिल कपूर राधा गुप्ता सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal