शान्ति पूर्ण महौल में सम्पन्न हो रहा है 10वी मोहर्रम के यौम-ए-आशूरा का जुलूस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी स्वयं कर रहे हैं जुलूस की अगुवाई, चप्पे-चप्पे पर है राजधानी पुलिस का पहरा, सुरक्षा के है कड़े प्रबंध, जुलूस पर जमीन से आसमान तक है पुलिस की पैनी नजर,

लखनऊ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा मोहर्रम का दसवीं जुलूस यौम-ए-आशूरा,के लिए पुलिस की अभेद सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका पूर्व में ही तैयार कर लिया गया था। मोहर्रम के जुसूल को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए राजधानी पुलिस मोहर्रम के दसवीं जुलूस यौम-ए-आशूरा, के दौरान संवेदनशील स्थलों पर पैनी नजर रखने व व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था जुलूस भ्रमण के रुट व संवेदनशील अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है, जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग करायई जा रही है, ताकि किसी प्रकार से कोई माहौल न बिगाड़ सके, अगर कोई किसी तरह की अफवाह व अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसके विरूद्व त्वरित कठोर कार्यवाही की जायेगी। मोहर्रम को सकुशल कराने के लिए जनपद लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र के थाना क्षेत्रों को 05 जोन व 18 सेक्टर में बांटा गया है, सभी सेक्टरों के प्रभारी अलग-अलग है, पुलिस को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है तथा चैक के अकबरी गेट, नक्खास, ठाकुरगंज, बाजारखाला, सआदतगंज, वजीरगंज के कई इलाकों के चैराहो संवेदनशील 60 स्थानों पर 100 से अधिक स्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. नक्खास व पाटानाला चैकी में सब कंट्रोल रूम बना है. इस कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मी कैमरों की मदद से मोहर्रम के दसवीं जुलूस यौम-ए-आशूरा, पर लगातार नजर रखे है तथा थाना प्रभारियों व सीओ के पास एक-एक कैमरा मौजूद है जो किसी प्रकार के विवाद की स्थिति बनते ही पहले रिकॉर्डिंग करेंगे और फिर उसी के सहारे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकेगी। संदिग्ध लोगो हर एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है,उपद्रव की स्थिति पैदा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शहर में कई जगह बैरेकेडिंग की व्यवस्था की गई है, मोहर्रम के दसवीं जुलूस यौम-ए-आशूरा की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजधानी में पुलिस प्रबंध में अपर पुलिस अधीक्षक-19, क्षेत्राधिकारी-32, निरीक्षक- 115, वरिष्ठ उपनिरीक्षक-26, उपनिरीक्षक- 556, महिला उपनिरीक्षक- 26, हेड कांस्टेबल- 922, कांस्टेबल महिला- 295, कांस्टेबल- 2666, पीएससी- 11 कम्पनी, आर ए एफ- 03 कंपनी के साथ-साथ सर्तक दृष्टि के लिए में 20 विशेष वाहन (चार पहिया) व 40 बाइकों पर दंगा निरोधी उपकरणों से लैस है, जुसूस के दौरान सिपाहियों को बाइनाकुलर (दूरबीन) व वीडियो कैमरे से लैस किया गया हैं, जुलूस की हर गतिविधि पर सर्तक दष्टि रखी जा रही है, तथा इसके साथ ही जुलूस पर ड्रोन कैमरा की मदद से नजर रखी जा रही है, पुलिस द्वारा हर संधिग्त स्थिति पर पैनी नजर रखने हेतु जुलूस वाले मार्ग व अन्य संवेदनशील मार्गों पर 35 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे व 50 से भी अधिक पुलिस कर्मी बॉडी वार्न कैमरों के साथ मुस्तैद है।

Translate »