प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया नगर पंचायत की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा हंडिया श्रीमती रामजी देवी का निधन गाठ 7 सितंबर को हो गया था। उनके निधन के बाद शोकाकुल परिवार को मिलने आए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ देवराज सिंह ने पूरे शोकाकुल परिवार को उनके आवास पर पहुंचकर ढांढस बंधाया।रामजी देवी सन1995 से 2000 तक हंडिया की अध्यक्षा रह चुकी थी। 85 साल की उम्र में गत 7 सितंबर को हार्ट अटैक स्व उनकी मौत हो गयी थी। शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए

आज भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ देवराज सिंह पहुचे और परिवार को हिम्मत बधाई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।इस मौके पर सुरेश सेठ दिनेश सेठ महेश सेठ उमेश सेठ गोलू सेठ दिनेश केसरवानी सभासद जेपी केसरवानी असगर अली अंसारी गौरव शुक्ला लल्लू त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal