
प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियांन जल बचाओ के तहत ग्राम पंचायत समहई आगनवाड़ी केंद्र पर जल बचाने के लिए ग्राम की महिलाओं ने संकल्प लिया और सपथ लिया कि हमेशा प्रयुक्त होने वाले कार्यो में जैसे कपड़ा धुलाई में बर्तन की सफाई में और जहाँ पानी की अधिक मात्रा में खर्च है उसमें कमी लाने का प्रयाश किया जाएगा सपथ लेने वाली टीम में आगनवाड़ी कार्यकत्री संगीता देवी प्रभावती मौर्या लष्मी देवी ओझा विनय कुमारी अरुणा शुक्ला राजकुमारी मौर्या विद्दावती नीलम ओझा सोनम ऋचा मौर्या शुशीला देवी रही सपथ सुपरवाइजर सुधा चंद्रवंशी ने दिलाया और साफ सफाई के बारे में जानकारी दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal