प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज:हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव उपरदहा मजरा तिलकपुर में सावित्री देवी पत्नी रामजी बिंद के यहा पिछले तीन से चार महीने पहले गांव में विद्युतीकरण कराया गया था.औऱ सभी घर मे विजली विभाग द्वारा मीटर लगाया गया,जिसे यह कह कर लगाया गया था कि जल्द ही खंभे खड़े कर विधुतीकरण कर सभी मीटर चालू किया जाएगा,तब बिजली बिल आएगा लेकिन इस गांव में न खंभा आया न विधुतीकरण हुआ और लोगो का बिजली बिल आना चालू हो,गया एक दिन अचानक सावित्री देवी पत्नी रामजी बिंद के यहां बिजली विभाग के एक कर्मचारी बिल लेकर आया तो ओ दंग रह गयी,की न खंभा गड़ा न विधुतीकरण हुआ और बिल कहा से आ गया ,ये घटना एक लोग के साथ नही बल्कि गांव के सैकड़ों लोगों के साथ हुआ ,जिसको लेकर सभी ग्रामीण उपजिलाधिकारी हंडिया व अधिशासी अभियंता हंडिया को भी इस गलत तरीके से आये हुए.बिल को खत्म किया जाय और बिल तब तक नही आना चाहिए जब तक गांव में खम्भा व तार दौड़ा कर बिजली घर घर पहुचा न जाये इसको लेकर सैकड़ों के ऊपर ग्रामीण .संबंधित अधिकारियों का घेराव किया बंसराज सिंह,शिव नरेश सिंह,लंबू,शेखर बिंद, गिरजाशंकर, बब्बू ,श्याम बिहारी,मुनीम,बृजराज सिंह,धनश्याम सिंह,नागेंद्र सिंह,अमर बहादुर,सत्यनारायण बिंद, के साथ आठ से दस दर्जन उपभोक्ता इस समस्या को लेकर परेशान हैं।ग्रामीणों का कहना है कि समस्या का समाधान न होने और सभी लोग धरने पर बैठ जाएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal