बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर ग्राम निवासी जगरनाथ गुप्ता पुत्र स्व०रामदेव गुप्ता 58 वर्ष की इलाज कराकर घर आते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी ।प्राप्त जानकारी अनुसार बभनी अम्बिकापुर मार्ग पर बीते शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे जगरनाथ गुप्ता अपने लुना बाईक से बाजार करके घर जा रहे थे ,पिपराखांड मे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे जग्रनाथ बुरी तरह घायल हो गया ।
घायलावस्था मे परिजनो ने त तत्काल बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी भर्ती कराया जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देखते हुये रेफर कर दिया। परजन इलाज हेतु घायल को छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर मे अस्पताल मे ले गये । वहां से इलाज कराकर घर आते समय शनिवार की रात रास्ते मे ही मौत हो गयी । मौत की सुचना के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal