
विण्डमगंज (सोनभद्र) के ग्राम पंचायत केवाल पकरी व धरतीडोलवा मे हिण्डालको जन सेवा ट्रस्ट ग्रामीण विकास विभाग रेनुकूट के द्वारा पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमे गर्भवती महिलाओं के रहन सहन खान पान साफ सफाई और बच्चों के रखाव
उनको स्वस्थ रहने के लिए पुराने अनाजो सवा, कोदो, इत्यादी का पैदा करे सहिजन ,केला के और पानी को उबालकर पिये हमेशा ताजा भोजन को ही प्रयास करे डा मानोज तिवारी जी ने s.h.g मोटीवेटर शंकरि भटटाचार्या हिण्डालको जन ट्रस्ट के मुख्य ब्लाक संयोजक दिनेश कुमार यादव सोमरु सिंह गोड अभिनाथ यादव आदि लगभग 250लोग मौजूथे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal