प्रयागराज – लवकुश शर्मा।प्रयागराज- प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मेढयीकपूरा हथिगहा गांव निवासी राम सूरत पटेल पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ पटेल अपने घर के पास स्थित चक मार्ग के पास बैठा था शाम 7:00 बजे के करीब पप्पू यादव पुत्र राम मूरत यादव निवासी महमुदपुर वर्तमान निवासी मेढयीकापूरा आया और गाली गलौज देते हुए भुक्तभोगी को लात घुसे उसे मारा पीटा और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। उसके बाद उसके घर पर जाकर भुक्तभोगी की पत्नी चंदू देवी जो एक आंख की अंधी है उसके सर पर बाड़ी से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी अगले दिन सुबह कोपप्पू यादव व उसके पिता राममूरत यादव ने पति पत्नी को गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी दिया शुक्रवार की शाम को पति पत्नी खून से लथपथ थाने पहुंचकर 2 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पति पत्नी को इलाज के लिए कौड़िहार अस्पताल भेज दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । दोनों आरोपी अभी तक फरार हैं पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal