ब्रेकिंग
सोनभद्र। आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से एक टैंकर सिरका पकड़ा
कप्तानगंज कुशीनगर से गोविन्द एग्रो चन्दौली ले जाया जा रहा था सिरका
चीनी मिल का पेपर लगाया गया था
चन्दौली से कागजात बदल कर रायपुर छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था
शराब बनाने के काम प्रयुक्त होता है सिरका
आबकारी विभाग ने बताया कि 295 कुंतल सिरका से 50 लाख रुपये कीमत की शराब बनाई जा सकती है
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा के पास से पकड़ा