दुद्धी।(भीमकुमार) आज मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन समाप्त होने के बाद एसडीएम कार्यालय में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ सिविल बार दुद्धी बार संघ के वक्ताओं ने साउथ ऑफ कैमूर जमीनी समस्या को लेकर,ट्रेन ठहराओ को लेकर, दुद्धी सर्किल से ओबरा सर्किल में गए आठ गांव के वादकारियों सम्बंधित, कचहरी में शौचालय, सड़क, विद्युत की समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर हकीकत रूबरू कराते हुए समस्य समस्याओं पर अपनी माँग को रखते हुए कार्य करने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सिविल बार अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय,सचिव आनन्द गुप्ता, राजेन्द्र श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश अग्रहरी, रामपाल जौहरी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।