
आदित्य सोनी
रेनुकूट(सोनभद्र) सीनियर सेकेण्डी विद्यालय केसरी देवी कनोरिया विद्या मंदिर, रेणुकूट द्वारा आयोजित शैक्षणिक भ्रमण के तहत गत दिवस विद्यालय के पैंतीस(35) विद्यार्थियों ने नगर के पिपरी में स्थित रिहन्द पावर हाउस जा कर बिजली उत्पादन से संबंधित तथ्यों की जानकारी ली एवं ज्ञान प्राप्त किया।सर्वप्रथम बच्चों को पानी से बिजली बनाने की सरसरी तौर पर जानकारी दी गयी व साथ ही साथ डैम के विविध स्वरूप व इसकी उपयोगिता को भी बताया गया। इससे संबंधित जेनरेटर एवं टर्वाइन के सम्मिलित स्वरूप व इसके क्रियान्यवन से संबंधित विषद विवरण भी दिया गया। साथ ही साथ पावर हाउस के विभिन्न तलां पर होने वाले दैनिक कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया और फिर ट्रासमिषन व डिस्ट्रीव्यूषन के बारे में भी। तत्पष्चात् विद्यार्थियों ने कंट्रोल रूम में जाकर विविध गतिविधियों को देखा व बड़े प्रसन्न मुद्रा में निर्देषक महोदय का धन्यवाद ज्ञापन कर विद्यालय आकर एक गोष्ठी की तथा विचारों का आदान-प्रदान के साथ इस शैक्षणिक भ्रमण का समापन हुआ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal