
अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाना के अन्तर्गत स्थित खजूरा ग्राम सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ -सेवा भारती, जिला रेनूकूट, काशी प्रान्त द्वारा खजूरा ग्राम सभा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिबुलगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी बी के सिंह, डा0 श्वेता श्रीवास्तव, अमिताभ राय, संदीप ,सरस्वती, सोनी खातून, आबिद अली,पवन कुमार के द्वारा दो सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवा वितरण किया गया ।इस अवसर पर नगर कार्यवाह प्रदीप कालडा, सह नगर कार्यवाह अभिषेक बरनवाल, नगर प्रचारक अजय, सेवा भारती के जिला प्रमुख राकेश कुमार राय, नगर प्रचार प्रमुख अशोक कुमार सिंह, नगर शारीरिक प्रमुख श्रीराम, सायं कार्यवाह चंदन,सरजू वैश्य,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
अशोक कुमार सिंह
नगर प्रचार प्रमुख
अनपरा
9450165628
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal