बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। विकास खंड में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओं को बच्चों की देखभाल के बारे में ब्लाक क्षेत्र मे तीन जगहो पर आगनवाडी कार्यकर्तियो की वैठक कर कमजोर नवजात शिशुओं की देखभाल के बारे मे बिस्तार से जानकारी साझा किया गया। व आगवाडीओ को अपने अपने क्षेत्र के गांव मे घर घर जाकर कुपोषित,अति कुपोषित बच्चो के बारे मे जानकारी लेकर उनके देखभाल हेतु उचित प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल जन्म लेने वाले बच्चो मे कितनी बच्चे कुपोषित है कितने बच्चे अति कुपोषित है कितने सही है। उनके बारे मे घर घर जाकर सही जानकारी लेना व देखभाल हेतु जानकारी दी जाय । सासन द्वारा मिलने वाली व्यवस्था बच्चो तक सही ढंग से उपलब्ध कराई जाय। जिससे कुपोषित बच्चो का सही ढंग से देखभाल व विकास हो सके। प्राथमिक विद्यालय बभनी द्वितीय ,प्राथमिक विद्यालय घसियाटोला ,प्राथमिक विद्यालय चौना मे आगनवाडी कार्यकर्तियो द्वारा बैठक कर ट्रेनिंग कराई गयी । जिसमे मुख्य सेविका निर्मला देवी,शकुन्तला देवी,नीलम श्रीवास्तव द्वारा आगनवाडी कार्यकर्तीयो को ट्रेनिंग कराई गयी।बैठक मे 95आगनवाडी कार्यकर्ती उपस्थित रही।