डाला/ सोनभद्र(गिरीश तिवारी)विद्यालय का निरिक्षण करने आए सासंद पकौड़ी लाल कोल से कोटा ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की शिकायत कोटा ग्राम पंचायत के सदस्यों ने किया,शिकायत सुनने के पश्चात सांसद ने आश्वाशन दिया कि कोटा ग्राम पंचायत का निष्पक्ष जॉच होगा,करोणो के हुए भ्रष्टाचार को सदन में उठाने का आश्वासन दिया।
|जानकारी के अनुसार कोटा ग्राम प्रधान की शिकायत मौजुद सैकड़ों ग्रामीणों नेएक स्वर मे प्रधान को बरखास्त करने की मॉग करते हुए कहा। प्रधान द्वारा न हम लोगो को ना शौचालय मिला ना आवास ना ही सोलर स्ट्रीट लाइट व सोलर उर्जा कोटा ग्राम पंचायत मे यह टोला सबसे पिछड़ा हुआ है साथ ही मौजुद ग्राम पंचायत सदस्यों ने कोटा ग्राम पंचायत की शिकायत पत्र सौपते हुए बताया की 63 जगहो पर काम हुए ही नही और लगभग करोड़ो रुपए का सरकारी धन का भुगतान करा दिया गया,वर्तमान समय में पूर्व के पुरे हुए काम में पुनः खाना पुर्ति व धन का बन्दर बाट करने के लिए काम कराया जा रहा है|इस दौरान ग्रामीण महेन्द्र,सुख्खु,राजमन, कलावती,लीलावती, हरिप्रसाद, गनेश, श्री कांत,मुस्तफा, कामेश्वर, कमलेश रामचंद्र,आदि लोग मौजुद रहे|