झांसी।झांसी में पिछले लंबे समय से सूचना विभाग मैं स्थाई तौर पर कोई अधिकारी ना होने के कारण सूचना संबंधित कार्य प्रभावित हो ही रहा है बल्कि इस बात का फायदा फर्जी लोग उठा रहे हैं अब तो बता देंगे झांसी में जिला सूचना कार्यालय में उपनिदेशक का पद है जबकि लोकसभा चुनाव से पहले स्थानांतरित हो गए सुधीर सिंह के बाद कोई भी अधिकारी स्थाई तौर पर नहीं आ पाया विभाग को मात्र जिले के अन्य अधिकारी को कार्यवाहक का चार्ज दिया गया इसका ही फायदा झांसी में एक व्यक्ति बखूबी उठा रहा है महोबा जिले का रहने वाला व्यक्ति अपने आप को सचिवालय में तैनात लोक भवन में बैठने वाले दिवाकर को अपना खास बताकर स्वयं को जिला सूचना अधिकारी बताता है इतना ही नहीं दिलीप नाम कब आए व्यक्ति बाबू स्तर के कर्मचारियों को सचिवालय कि लोगों से नज़दीकियां बताकर ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर मोटी कमाई भी करता है लोगों का कहना है कि अपनी कार पर सचिवालय पास लगाकर घूमता है वह बताता है कि वह पास उसके नजदीकी सचिवालय मैं बैठने वाले दिवाकर ने बनवा कर दिया है जिस प्रकार से वह व्यक्ति अपने आप को सूचना अधिकारी बताकर सीधे सचिवालय मैं बैठे उसके नजदीकी से बात करवाता है जिससे अनन्य
लोग उसकी बातो मे आ जाते है, आगामी पत्रकार मान्यता समिति की बैठक को लेकर हुई एलआईयू जांच में पता चला कि उक्त व्यक्ति जो अपने आपको सूचना अधिकारी बताता है ने भी मान्यता के लिए आवेदन किया जिससे लोगों का माथा ठनका कि सूचना अधिकारी भी अपनी मान्यता आनंदी नाम के एक ऐसे अखबार से कराने जा रहा है जिसे कभी जिले में देखा ही नहीं है हालांकि इन सब से यह स्पष्ट है कि सूचना विभाग में कोई जिम्मेदार व्यक्ति ना होने से इस प्रकार के लोग अपने आपको सूचना अधिकारी बताकर लोगों से ठगी कर रहे हैं ऐसे में मुख्यालय के लोगों को गौर फरमाना चाहिए और सचिवालय में बैठे जिन लोगों को अपना नजदीकी बताता है उन्हें भी सतर्क रहने की जरूरत है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal