म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में एक युवती को दो माह पूर्व एक युवक द्वारा भगाए जाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया।युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।इससे पूर्व पुलिस इस तरह के किसी भी मामले को लेकर अनभिज्ञ बनी हुई थी।म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी ग्राम पंचायत में 25 जून को गांव के ही एक युवक द्वारा आदिवासी युवती को भगाने के मामले में मंगलवार की देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने आरोपी मुराद हुसैन पुत्र स्वर्गीय ईदू के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 व दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज किया है।युवती को भगाए जाने के बाद से ही उसके पिता ने म्योरपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने मंगलवार की देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal