मोहन कुमार
गुरमा सोनभद्र ।चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग स्थित मारकुण्डी अवई प्रजापति भवन के सामने दो बाईक आमने सामने के टक्कर में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये ।डायल १०० पुलिस घायल दोनो व्यक्तिओ प्राथमिक उपचार हेतु निजी चिकित्सालय भेज दिया।दुसरा बाईक सवार टक्कर मार कर चोपन की फरार हो गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार दो व्यक्ति बाईक से ओबरा से मारकुण्डी की ओर आ रहे थे कि बिपरीत दिशा तेज रफ्तार से आ रही बाईक सवार टक्कर मारते हुए चोपन की ओर फरार हो गया ।जिसमें श्याम लाल ४५ वर्ष व अजय ४० वर्ष दोनो को पैर और हाथ में गम्भीर चोटे आयी।मौके पर पहुची डायल १०० नम्बर पुलिस निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर छोङ दिया ।दोनो घायल व्यक्ति सेक्टर १० ओबरा के बताये गये ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal