
उत्तराखंड
देहरादून। : अगले तीन सितंबर से देहरादून में फिर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान।गौरतलब है कि नैनीताल हाइकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण की मार झेल रहे उत्तराखंड के तमाम शहरों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। राज्य सरकार ने आम चुनाव का हवाला देकर दो महीने की मोहलत मांग लिया था। अब राज्य सरकार ने सड़क के किनारे किए अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी कर ली है। इस सिलसिले में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री,ओम प्रकाश ने बताया है कि लोग खुद ही अपना कब्जा हटा लें, अन्यथा 3 सितंबर 2019 से अतिक्रमण हटाने के लिए गठित टास्क फोर्स द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal