सोनभद्र। जिला कारागार सोनभद्र में इस वर्ष लगभग 1000 विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक/ फलदार/ इमारती लकड़ी के पौधों की नर्सरी तैयार की गई ।

जिसमें से कारागार परिसर में तो पौधारोपण किया ही गया,साथ ही अब तक 400 पौधे विभिन्न संस्थाओं/कारागार के आस-पास बसे जन सामान्य एवम् बन्दियो के परिजनों को पौधे दान किये गये हैं।ताकि पर्यावरण को मनुष्य जीवन के अनुकूल बनाया जा सके ।

और इसमें जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके ।इसी कड़ी में आज स्थानीय जय ज्योति इन्टर कालेज एवं चुर्क सीमेंट फैक्टरी के प्रांगण में वृक्षारोपण हेतु 250 विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक/ फलदार/ इमारती लकड़ी के पौधों को दान किया गया इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल, प्रधानाचार्य श्री डी एन मिश्र, जेलर श्री अनिल कुमार सुधाकर, प्राध्यापकगण एवम् उपजेलर उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal