एन जी टी के आदेश को पूर्ण रूप से लागू कराये जिला प्रशासन

एन जी टी के आदेश को पूर्ण रूप से लागू कराये जिला प्रशासनएन जी टी के आदेश को पूर्ण रूप से लागू कराये जिला प्रशासन

शुद्ध, पानी,पूरक पोषण,और टॉक्सिलाजिकल लैब की हो स्थापना

दुधी ब्लॉक के मनबसा में छात्रो और ग्रामीणों ने उठायी मांग

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
8318670533

दुधी ब्लॉक के मनबसा स्थित जीवन शाला विद्यालय परिसर में बुधवार को सिंघरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के क्षेत्रीय सह संयोजक जवाहर प्रसाद गोंड़ और ग्राम स्वराज्य के क्षेत्रीय सह संयोजक हीरा सिंह मरकाम के नेतृत्व में ग्रामीणों और छात्रो के साथ रैली निकाल एन जी टी के आदेश के अनुसार प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की मांग की गई ।साथ ही नारे लगाए गए।सोनभद्र की घाटी से जहर हटाओ माटी से बुलन्द आवाज की और मांग उठाई की जिला प्रशासन आदेश के अनुसार अभी तक शुद्ध पानी पूरक पोषण की व्यवस्था नही की है।हीरा सिंह मरकाम ने कहा कि आज एन जी टी कोआदेश दिये एक साल हो गया लेकिन प्रभावित गांवों में सभी को शुद्ध पानी नही मिल रहा है।प्रदूषण पीड़ितों को उचित दवा ,पूरक पोषण,देने टॉक्सिलाजिकल लैब की स्थापना के आदेश दिया गया है।साथ ही एयर मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित करने ,चिकित्सको को ट्रेनिंग देने की बात कही गयी है। लेकिन सम्बंधित विभाग और जिला प्रशासन अभी तक इस पर अमल नही कर सकी है।मांग उठाई की सरकार आदेश का पालन कराये और प्रदूषण रोकने संबधी आदेश की अनदेखी ना करे।राम औतार ने कहा कि सरकार जल्द आदेश का पालन नही कराती है तो सिंघरौली परिक्षेत्र के पीड़ित जनता जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। मौके पर शीतल गोंड, केवला दुबे, राधेश्याम, कमलेश, मीना सिंह,शिव नारायण,कृष्ण कुमार,आदि उपस्थित रहे।

Translate »