छोटे बेटे के तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
म्योरपुर थाना के पश्चमी देवहार का मामला
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
8318670533
म्योरपुर थाना के अति पिछड़े आदिवासी बाहुल्य गांव पश्चिमी देवहार में मंगलवार साढे तीन बजे मामली विवाद एक पोते ने अपने बाबा को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। ग्राम प्रधान शिव नाथ की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही मृतक के छोटे बेटे मान देव् के तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।ग्राम प्रधान शिवनाथ ,ग्रामीण बलवंत, मनोज,लन्दलाल ने बताया कि 60 वर्षीय रामजीत और बड़े बेटे भगवान का पुत्र सुरजमन ने साथ मे दारू पिया और जब नशा चढ़ा तो पोते ने बाबा को भूत लगाने वाला कह कर आरोप लगाया कि तुम भूत लगाए थे इसी कारण मेरी बेटी पानी मे डूब कर मर गयी थी। बताते है कि गुस्से में सुरजमन ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।इसी कहा सुनी में कुल्हाड़ी से बाबा के पैर में गहरा जख्म हो गया और वह खून से लथपथ हो गिर पड़ा बताते है कि जब तक गांव और पड़ोस वाले मौके पर पहुचे आरोपी फरार हो गया थोड़ी देर में बृद्ध की भी मौत हो गयी। बुधवार को मृतक के छोटे पुत्र मान देव् के तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि मृतक पाही पर गांव से दूर रहता था।इस कारण हत्या की जानकारी गांव वालों को 5 घटे बाद हुई और पुलिस को भी देर से सूचना मिली।अधिक खून बहने से बृद्ध की मौत हो गयी।बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal