ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
आगामी मोहर्रम के त्यौहार को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में आहूत की गई।थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि त्यौहार के मद्देनजर शासन प्रशासन के दिशा निर्देश में त्यौहार मनाने के दौरान जुलूस के रास्ते को सुव्यवस्थित, साफ सुथरा रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का काम किया

जाएगा।आगामी आने वाले मुहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के क्रम में नगर के संभ्रांत लोगों व ताजियादारो व सदर के साथ एक मीटिंग की गई।नगर के जुलूस रूट में साफ सफाई के बारे में लोगों को अवगत कराने व त्यौहार के पूर्व ही निर्धारित मार्ग जिससे मोहर्रम का जुलूस गुजरेगा सफाई के लिए अवगत करा दिए जाने की बात कही।इस दौरान मुस्तफा रजा सिद्दीकी, सदर याकूब अख्तर, इकबाल अहमद, खुर्शीद आलम, उमेश सिंह पटेल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल, जिला कार्य समिति सदस्य आलोक भाटिया, विनय सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष जेपी सिंह, सभासद विकास सिंह, मुस्ताक अहमद, जब्बार मंजर, मुहम्मद हनीफ, नौसाद अली, अरसद हुसैन, नूर मोहम्मद, जुम्मन अली, मो0 मुस्लिम अंसारी, जय शंकर भारद्वाज, मुजफ्फर हुसैन, मुहम्मद हबीब आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal