
बभनी सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
ब्लाक के पांचों न्याय पंचायतों में कराई गई परीक्षा।
न्याय पंचायत स्तरीय के पश्चात कराई जाएगी ब्लाक स्तरीय परीक्षा।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि मेधावी क्षात्र-क्षात्राओं को किया जाएगा पुरस्कृत।
बभनी।मिशन नया सवेरा के तहत न्याय पंचायत स्तरीय मेधावी परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी न्याय पंचायतो मे 202 छात्रो ने परीक्षा दी।
मिशन नया सवेरा के तहत बभनी ब्लाक के बरवाटोला, चैनपुर बभनी,कोरची,करकच्छी पांचो न्याय पंचायत मे मेधावी परीक्षा का आयोजन किया गया।इस दौरान बरवाटोला 84,करकच्छी 60,बभनी 78,कोरची 24,चैनपुर 65 बच्चो ने परीक्षा दी इस परीक्षा के बाद चयनित छात्रो का ब्लाक स्तरीय परीक्षा मे सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा।जिसमे से 5,बालक अनुपस्थित,4 बालिका अनुपस्थित थी।प्रत्येक माह मे यह परीक्षा करायी जा रही है।जिसमे चयनित छात्रो का ब्लाक स्तरीय परीक्षा कराया जाएगा।खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह मे न्याय पंचायत स्तर पर परीक्षा करायी जा रही इसके बाद ब्लाक स्तर पर बच्चो की परीक्षा करायी जा रही है।शैक्षिक गुणवत्ता को को लेकर बच्चो के साथ प्रयास किया जा रहा है।जिससे बच्चो मे प्रतिस्पर्धा की भावना आए।और शैक्षिक गुणवत्ता मे सुधार हो सके।इस दौरान एबीआरसी जगरनाथ संतोष यादव नंदलाल शिक्षामित्र वेलफेयर से प्रदेश उपाध्यक्ष अफज़ल अहमद एन पी आर सी मोबिन अहमद विनोद कुमार संदीप सिंह चंद्रजीत सिंह विनोद राम मुझे.आरीफ कृष्ण कुमार सिंह शशि शंकर श्रीवास्तव विजय कुमार रविंद्र नाथ अभिषेक तिवारी समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal