मध्यप्रदेश

भाेपाल । सूबे में प्रदेश में मानसून के पांच सिस्टम एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। इससे सोमवार को भोपाल समेत 29 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा पांच इंच बारिश छिंदवाड़ा के तामिया में रिकॉर्ड हुई, जबकि पचमढ़ी-होशंगाबाद में दो-दो इंच और भोपाल में 1.4 सेमी बारिश हुई। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला का कहना कि यदि ऐसी ही बारिश जारी रही तो भोपाल में अगस्त 2016 का 53.13 सेमी का रिकॉर्ड टूट सकता है।इस बार अगस्त में अब तक 48.77 सेमी बारिश हो चुकी है। पूरा महीना होने में अभी 5 दिन बाकी हैं और सिर्फ 4.36 सेमी की जरूरत है। यहां अब तक 123.06 सेमी बारिश हो चुकी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal