पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर नम आंखों से श्रद्धांजलि देकर किया गया शोक सभा का आयोजन

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र) भाजपा के वरिष्ठ नेता,भूतपूर्व वित्त मंत्री और भारत सरकार सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण जेटली के आकस्मिक निधन से बीजपुरमें शोक की लहर दौड़ गई। रविवार की सायँ बीजपुर बाजार के तिराहे पर बजरंग दल,विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस के कार्यकर्ताओं और बाजार के व्यवसाइयों के साथ एक शांति सभा का आयोजन किया। शोक सभा मे अरुण जेटली की फोटो रखकर उसपे पुष्प अर्पित करके सभी लोगो ने श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की । अनिल त्रिपाठी ने उनके व्यक्तित्व और कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने प्रेरणा, प्रखर वक्ता ,पूर्व वित्त मंत्री,वरिष्ठ अधिवक्ता श्रध्देय अरुण जेटली जी का निधन देश के लिए अपूर्णनीय क्षति है।वक्ताओं की कड़ी में गिरिजा शंकर पाण्डेय, उपेंद्र सिंह,शिवधारी गुप्ता ने अपने शब्दों से उनके जीवन पर प्रकाश डाला । इस मौके पर संदीप गुप्ता,जयराम शर्मा, संजय गुप्ता,विकास मंगला,राम बाबू वर्मा ,जयप्रकाश सिंह,गोपाल,सतवंत सिंह, प्रकाश चंद अग्रहरि,सीताराम शर्मा,संतोष सोनी,मुन्ना लाल,राकेश गर्ग,के साथ साथ समस्त कार्यकर्ता व बाजार के व्यसायी गण उपस्थित रहे।

Translate »