
ग्रामीणों मे आक्रोश।
बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
बभनी।विकास खण्ड बभनी के पोखरा करमहलटोला मे पेड के गिर जाने से पोल टुट गया।जिस कारण एक सप्ताह से विद्युत आपुर्ती ठप्प है ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारे बाजी की।और आपुर्ती बहाल करने की माग किया गया।
पोखरा ग्राम पंचायत के करमहल टोला मे एक सप्ताह पहले पोल के टुट जाने से आपुर्ती ठप्प है करमटोला की आपूर्ति ठप्प है ग्रामीणों ने विभाग के अवर अभियंता सहित उच्चधिकारियों को फोन कर अवगत कराया लेकिन आश्वासन ही मिला।और एक सप्ताह बाद भी आपुर्ती बहाल नही हो सका। ग्रामीण देवकुमार, रामलल्लू, पन्नेलाल, समप्त,सोहर,मन्नी,हरिचरन,रमाशंकर, रामेश्वर,गुलाली ने रविवार को विभाग के खिलाफ नारे बाजी की और आपुर्ती बहाल करने की माग की।पोल मरम्मत कर आपुर्ती न बहाल होने से लगभग तीन दर्जन घरो मे अधेरा है ।ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal