वाराणसी। लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने करोड़ों की फिरौती मांगने वाले 10हजार के इनामिया को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी,चितईपुर चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह,सुंदरपुर चौकी प्रभारी सुन्दर सिंह मय हमराही नरिया तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे के बजरिये मुखबिर के द्वारा पता चला के करोड़ों की फिरौती मांगने वाला 10हजार का इनामिया इनामिया करौंदी की तरफ से नरिया आने वाला है।उक्त सुचना पे चारो तरफ से घेराबंदी करके इनामिया को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर का कट्टा,2 कारतूस बरामद हुआ है।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।आरोपी का नाम इनामिया सुधांशु मिश्रा उर्फ राही पुत्र सतीश मिश्रा निवासी बाबतपुर बड़ागांव है।
भारत भूषण तिवारी ने बताया कि गाजीपुर के नंदगंज में स्वर्ण व्यवसायी गुरुसरण सेठ का 15 जुलाई को किडनैप हुआ था।जिसमें करोड़ों की फिरौती मांगी गयी थी।फिरौती लेने के बाद हत्या की योजना थी।बाद में जमानियां के पास स्वर्ण व्यवसायी को अपराधी छोड़कर भाग गये थे।इस मामले में अपहरण कर फिरौती का मुकदमा दर्ज हुआ था।उन्होंने बताया के इसके अलावा सुधांशु मिश्रा के ऊपर लंका थाने में लूट, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।
करोड़ों की फिरौती मांगने वाले अपराधी को पकड़ने वाली टीम को 10हजार का पुरस्कार मिला है।