सोनभद्र। सूबे में जेल फैली दुर्व्यवस्थाओं को लेकर आये दिन वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर योगी सरकार की खूब किरकिरी भी हो रही है लेकिन जेल प्रशासन है कि अपनी आदतों में सुधार करने को तैयार ही नही है। ताजा मामला सोनभद्र की जिला जेल का है जहां चार बन्दियों की अचानक तबियत बिगड़ने से जेल प्रशासन की दुर्व्यवस्थाओं की पोलखोल कर रख दिया है।
जिला जेल के चार बन्दी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन बन्दियों को ब्लड की कमी होने पर ब्लड चढ़ाया जा रहा है जबकि एक की हालत गम्भीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भर्ती बन्दियों का कहना है जेल में सही खाना नही मिलने की वजह से उनकी तबियत बिगड़ गयी है।
यहां खून की कमी बताया गया है अभी तक दो यूनिट चढ़ा है। जेल के अंदर साफ सफाई नही होने की वजह से बीमारी फैल रही है। जिला अस्पताल के बन्दियों का उपचार कर रहे चिकित्सक सन्दीप कुमार का कहना है कि एनीमिया की वजह से इनमें खून की कमी हो गयी है जो साफ – सफाई और खानपान की कमी की वजह होता है। जिला अस्पताल में तीन बन्दियों का उपचार किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal