
दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लॉक क्षेत्र के झारोखुर्द गांव के पंचायत भवन में आज दोपहर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पाल की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिकरेट्री व बीडीसी वार्ड सदस्यों के साथ गांव के विकास के मुद्दे को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें बृद्ध,विधवा,विकलांगों के लिए समस्त योजनाओं के बारे में सरकार की समस्त योजनाओं को लाभ दिलाने सम्बंधित जानकारी दिया गया। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 की सफल योजनाओं को हर ग्रामीणों तक पहुँचना है। जिसमे गांव के एक एक सदस्यों का सहयोग से ग्राम प्रधान पूर्ण कार्य करने में सफल होगा। इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal