गुरमा नगरपंचायत में जिला कारागार समेत जगह जगह सजाई गयी झाकियां ।गुरमा सोनभद्र गुरमा नगरपंचायत के परिक्षेत्र के अन्तर्गत जिला कारागार समेत जगह जगह कृष्ण जन्मोत्सव बङे ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई वहीं जिला कारागार के बन्दियों और जिला कारागार के समस्त स्टाप ने कारागार परिसर में बङे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
वहीं नवयुवक समिति गुरमा के तत्वाधान में छोटी शिव हनुमान शनी मन्दिर के प्रागण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर सुन्दर झाकियां सजाने के साथ परदे पर चल चित्र का भी आयोजन किया जो सुदामा श्री कृष्ण की मित्रता की फिल्म देख कर सभी दर्शक भावुक हो गये ।वहीं सजीव कृष्ण का स्वरूप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दू बना था ।इस पावन पर्व के शुभ अवसर शनिवार दोपहर के पश्चात मन्दिर के प्रागण में विशाल भण्डारा का आयोजन किया ।इसी क्रम में मारकुण्डी कसहवा घाट शिव मन्दिर गुरमा शीतला मन्दिर एस एल जी कैम्प शिव मन्दिर जे पी एसोशिएट राधा कृष्ण व शिव प्राचीन मन्दिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया ।नवयुवक समिति व्दारा भण्डारा का आयोजन दोपहर से देर रात चलने कार्यक्रम के पश्चात भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया ।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अभिषेक सिंह राहुल मिश्रा रैन सिंह सुरेश अफरोज कुरेशी अनुराग राजकुमार विकास शशी किशन इत्यादि लोग उपस्थित थे।इस सफल कार्यक्रम के लिए यंग फ्रेण्डस ड्रामैटिक क्लब गुरमा के सदस्यों के साथ प्रबुध्द नगरवासियों ने नवयुवक समिति के सभी कार्यकर्त्ताओं को बधाई दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal