
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को दो दिनकेदौरेपर फ्रांस जाएंगे। वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोंके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने और असैन्यपरमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक, मैक्रोंपेरिस से 60 किमी दूर ओइज में स्थित 19वीं सदी की शेटो डीचेंटिली में मोदी के लिएरात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान मोदी फ्रांस में भारतीय समुदायके लोगों को भी संबोधित करेंगे। साथ ही नीड डी एगल में एयर इंडिया क्रैश में मारे गए भारतीयों की याद में स्मारक का उद्घाटन करेंगे।
भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडरजीगलर ने ट्वीट किया, “मैक्रोंऔर मोदी के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन को लेकर शेटो डीचैंटिली पूरी तरह से तैयार है।यह फ्रांस की सांस्कृतिक विरासत में से एक है।” विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘फ्रांस की द्विपक्षीय यात्रा और जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत के शामिल होने से दोनों देशों के संबंधों को मजबूती मिलेगी। यात्रा के दौरान विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, फाइनेंसिंग, ग्रीन टेक्नोलॉजी में सहयोग, डिजिटल और साइबरस्पेस जैसे नए क्षेत्रों में साझेदारी जैसे समझौतों पर मुख्य रूप से जोर होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal