चालीस लाख की लागत से बनाया गया बंधी पहली बारिश मे ही ध्वस्त

जल सरक्षण की योजना भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ी

बभनी।सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड मे एनसीएल के संविदाकार द्वारा नव निर्मित बंधी बह गया।बताया गया संस्थान के विकास और जल सरक्षण के उद्देश्य से बंधी बनाया गया था जो मंगलवार की दोपहर अचनाक दीवार भरभरा कर गिर गया।

एनसीएल के माध्यम से संविदाकार द्वारा चालीस लाख की लागत से जल सरक्षण के उद्देश्य से बंधी का निर्माण कराया गया लेकिन ठेकेदार मानको को ताख पर रख कर बंधी का निर्माण कराया गया ।परिणाम की पहली बारिस का भार तक नही झेल पाया।एनसीएल के संविदाकार द्वारा एक सौ दस मीटर लम्बी बाध की दिवार बनाकर बाध का निर्माण कराया गया था ।घटिया निर्माण के कारण चालीस लाख जल सरक्षण के नाम पर पानी के नाम पर बहाया लेकिन बंधी बारिस का पानी तक नही झेल पाया।

Translate »