समूह की महिलाओं को दी गई थी सिलाई कर बच्चो को ड्रेस वितरण करने की जिम्मेदारी।।

महिलाओं को हो रही है ड्रेस बाँटने में परेशानी ।।

अध्यापक व विद्यालय प्रवंधन समिति के लोग समूह की महिलाओं ।।

दुद्धी सोनभद्र।।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इंटेसिव ब्लॉक दुद्धी के अंतर्गत में चल रहे महिलाओं को रोजगार से सम्बंधित जिसमे प्रथामिक विद्यालय के बच्चो को ड्रेस वितरण करने की जिम्मेदारी मिली थी। इसके दुद्धी में नारी शक्ति प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ को नोडल एजेंसी के रूप में बनाया गया है जिसकी अध्य्क्ष श्री रामपति देवी ने बताया कि इसके लिए हमारा संकुल संघ में महिलाओ प्रति ड्रेस की सिलाई 100 रुपए तथा कपड़ा 180 रुपए मिलती है जिसमे हमारी समूह की महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान हुआ है।
आपको बताते चले की जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह काम समूह की महिलाओं को दिया गया था । जिससे महिलाओ को रोजगार मिल सके । वही काम करने निकली थी संकुल संघ के सदस्य जिन्होंने कुछ विद्यालय में ड्रेस भी वितरण किये जो सुचारू रूप से वितरित हुए । बच्चो को खुशी भी मिली। कुछ विद्यालय जिसमे प्रथमिक विद्यालय मुरता ,प्रथमिक विद्यालय धरना टोला ,प्राथमिक विद्यालय महुअरिया,प्रथमिक विद्यालय शाहपुर, में ड्रेस नही वितरण करने दिया ।और अंदर जाने से माना कर दिया महिलाओं से ड्रेस लेने के लिए मना के साथ ड्रेस को भी फेक दिया ।

Translate »