
दुद्धी।(भीमकुमार)कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में आज ग्रामीणों से विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पूर्व प्रधान गोविन्द पाल ने रोष जताया की पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हुआ है जिसकी सूचना विद्युत विभाग को किया गया है पर आज तक कोई सुनवाई नही हुआ। जिसकी जिम्मेदारी गांव के ही एक विचौलियों के माध्यम से रुपये मांग किया गया नही देने पर ट्रांसफार्मर नही बनने का दिया था चेतावनी जिसे ग्रामीणों में भी उग्र रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीते दिनों पूर्व से आपूर्ति ठप है यह सरकार को बदनाम करने में विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए है जो अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है। यदि आज ट्रांसफार्मर नही बदला जाता है तो रेनुकूट रनटोला रजखड़ मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी गोबिन्द पाल बृजराज पाल शंकर पाल बिहारी,जमुना,वीगन, विनोद,शंकर,मोती,शांति देवी राजकुमारी सहित अन्य लोगों ने दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal