अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान का शुरुआत हुआ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बनाएगा तीस हजार सदस्य
औरंगाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान का शुरुआत हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सभी महाविद्यालय एवं विद्यालय में सदस्यता के लिए विधिवत काउंटर लगाकर छात्रों को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया गया। सभी महाविद्यालय विद्यालयों में छात्रों के द्वारा एबीवीपी का सदस्यता बनने के लिए काफी छात्र काउंटर से जुड़कर सदस्य बन रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के जिले के सदस्यता प्रभारी पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे जिले में सदस्यता का शुभारंभ हुआ है। वही प्रदेश सह मंत्री आशिका सिंह ने सभी महाविद्यालयों में पहुंचकर छात्रों को सदस्यता भी दिलवाए सिंहा कॉलेज में ऋषि सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने सदस्यता अभियान शुरू किया, जिसमें अतिथि के रूप मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश सिन्हा उपस्थित रहे। आशिका सिंह ने कहां की विद्यार्थी परिषद की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उसने देश को एक ऐसा छात्र संगठन दिया, जो कई वर्षों की साधना में तत्पर तैयार हुआ है। छात्रों का ऐसा संगठन जो लगातार कई युवा पीढ़ियों को देश एवं समाज के प्रति जागृत करता आया तथा भविष्य की पीढ़ियों के भी साथ चल कर उन्हें ऐसी प्रेरणा एवं कार्य का अवसर देने की क्षमता रखता है। शिक्षा के बढ़ते व्यापारी करण को रोकने के प्रयासों के साथ ही राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न बांग्लादेशी घुसपैठ आतंकवाद नक्सली हिंसा अलगाववादी गतिविधियों से उत्पन्न चुनौतियों को लेकर संपूर्ण समाज में जन जागरण एवं छात्र शक्ति को ऐसे मुद्दों पर आंदोलित करने जैसे अन्य गतिविधि विद्यार्थी परिषद के कार्य का अंग है। सभी छात्रों को विद्यार्थी परिषद के बारे में बताना और विद्यार्थियों के जुड़े मुद्दों को लेकर हुए संघर्ष के बारे में बताना। उसके माध्यम से सदस्यता कराना या एबीवीपी का लक्ष्य है। एबीवीपी के सदस्य प्रमुख पुष्कर अग्रवाल ने कहा कि इस बार जिले में 30000 सदस्य बनाया जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र एबीवीपी से जुड़ेंगे। सब को छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्रीय में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। नगर मंत्री सतीश कुमार सिंह ने कहा कि हर स्थिति में छात्रों के लिए संघर्ष को तैयार रहने वाला संगठन का नाम है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी परिषद अलग-अलग माध्यमों से छात्रों को जोड़कर कई कार्य करती है। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के लिए थिंक इंडिया सम्मेलन अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रों के लिए छात्रवृत्ति छात्रावास समस्या के समाधान हेतु संघर्ष एवं अन्य कई समस्याओं को लेकर भी लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संघर्षरत है। आज विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रों में छुपी हुई विविध प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाली गतिविधियां महाविद्यालय में बढ़ाने के प्रयास के साथ ही स्वयं अपनी इकाइयों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताएं साहित्य एवं नाट्य स्पर्धा में सम्मेलन प्रतिभा संगम रंग तोरण कैरियर मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास शिविर आदि आयोजन होते हैं। सिंहा कॉलेज, यादव कॉलेज, मेमोरियल कॉलेज, महिला कॉलेज, गेट स्कूल, गर्ल हाई स्कूल के अलावा जिले के अलग-अलग हिस्सों में सदस्यता अभियान लगाकर सदस्य बनाया गया। सिंहा कॉलेज में कॉलेज उपाध्याक्ष अंकित कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, शुभम कुमार सिंह, नगर मंत्री सतीश कुमार, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि राज, नगर सह मंत्री सौरभ कुमार, मुकुल कुमार सिंह, किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में रुचि, अमृता, बबली, आकृति, आयुषी, मेमोरियल कॉलेज में अंकित कुमार सिंह, विवेक कुमार ने अलग-अलग महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों में सुप्रिया सिंह, शालू कुमारी, आकांक्षा कुमारी आदि कई छात्र मौजूद रहे।