दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए भवन का शिलान्यास हुआ था। जो लोगो के उम्मीद थी कि भवन निर्माण बनने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। पर आज तक यह भवन का निर्माण कार्य कंप्लीट नहीं हो पाया है न तो दरवाजा खिड़की लगा है।

यह बुरी स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने बताया कि न ही फिनिशिंग हुआ है। और न ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को है यह लाखों के लागत से बने आंगनवाड़ी केन्द्र झाड़ियों के बीच विरान सा पड़ा हुआ है किसी को भी इसका चिंता नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal