
नई दिल्ली।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना दुनिया की पेशेवर वायुसेना में से एक है।हाल ही में जिस तरह से हमने अपने पड़ोस में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया उससे स्पष्ट है कि भारतीय वायुसेना किसी भी जटिल टारगेट को निशाना बना सकती है. उन्होंने कहा कि देश के सामने जब कभी मुश्किलें आईं वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।पलपल इंडिया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में सरकार ने कहा कि प्राइवेट डिफेंस सेक्टर में सरकारी टेस्ट फैसिलिटी को मुहैया कराया जा रहा है. इसकी वजह से टेस्ट फैसिलिटी के संबंध में प्राइवेट सेक्टर को आने वाली बाधाएं दूर होंगी. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए वो कहते हैं कि हमारी सरकार का मकसद है कि सेना के आधुनिकीकरण में आने वाली सभी दिक्कतों को चरणबद्ध तरीके से दूर किया जा सके।
एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ का कहना है कि पुराने हो चुके औजारों को बदलने के लिए हम स्वदेशी तकनीक का इंतजार नहीं कर सकते हैं. इसके साथ यह भी बुद्धिमानी नहीं होगी कि हम रक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी औजारों के लिए विदेशों पर निर्भर रहें. अभी हम उच्च तकनीक वाले पुराने उपकरणों को स्वदेशी तकनीक से बदल रहे हैं. धनोआ ने कहा कि भारतीय वायुसेना की ताकत यही है कि हमारे जवान संसाधनों का रोना नहीं रोते। भारतीय वायुसेना को जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे बखूबी अंजाम दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal