झमाझम बरसात से जरहा की अजीर नदी उफान पर , पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन ठप

बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)बीजपुर इलाके में लगातार तीन दिन से अनवरत हो रही बरसात से जरहा की अजीर नदी उफान पर चल रही है। सोमवार की रात पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण रेनुकूट -बीजपुर मार्ग कई घण्टो तक बंद हो गया है। अनवरत बरसात के कहर से इलाके के कई गाँवो में लोगों के कच्चे मकान गिर कर जमींदोज हो गए, तो कई किसानों की फसल मक्का, धान, तराई क्षेत्र के पानी के बहाव में बह गए।मंगलवार की सुबह रेनुकूट -बीजपुर मार्ग पर पड़ने वाली जरहा की अजीर नदी उफान पर होने के कारण परियोजना में काम करने वाले सैकड़ो श्रमिको की डियूटी छूट गई, तो बभनी तक के बीजपुर में पढ़ने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चे विद्यालय नही पहुँच पाए। इतना ही नही नदी के दोनों तरफ स्कूलों में ड्यूटी करने वाले मास्टर तक अपने स्कूल नही जा सके। जरूरी कार्य से वाराणसी, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, आदि स्थानों के लिए निकलने वाले लोगो की जरहा नदी के ऊपर से पानी बहने के कारण कार्य क्रम को रद्द करना पड़ा।इलाके में भारी बारिश के कारण नदी , नाले उफान पर हैं ।बताया गया कि जरहा ,नेमना, और इंजानी में बरसात के कारण कई जर्जर कच्चे मकान भी गिरकर जमीनदोज हो गए है। तराई इलाके में खेती करने वाले कई किसानों की फसल बाढ़ से बर्बाद हो चुकी है ।क्षेत्र में बरसात का कहर अनवरत चल रहा है ,जिससे गाँवो में हुए नुकाशानी का आकंड़ा नही मिल पाया है ।लोग बरसात थमने का इंतजार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इलाके के पिंडारी गाँव की बिच्छी नदी, महुली मार्ग की नदी, बिच्छीयारी नदी, भी उफान पर होने के कारण लोगो की दिनचर्या खराब हो गयी। सबसे ज्यादे परेशानी स्कूल में जाने वाले बच्चों की है, घर पहुचने और बाहर निकलने के लिए लोगो को सोचना पड़ रहा है ।ऐसे में लोगो ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि तत्काल विद्यालयो की छुट्टी कराई जाय। जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके।

Translate »