बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)भाग रही कार को म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव में ग्रामीणों ने पकड़ा।मामला बभनी थाना क्षेत्र के बभनी थाना क्षेत्र के चिकुटोला का।
बभनी। थाना क्षेत्र के चिकुटोला में अंबिकापुर से दुद्धी की ओर जा रही मारुति सुजुकी की सेलेरियो कार ने धक्का मार दी जिससे एक 13 वर्षिय बालक उमेश पुत्र संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। धक्का मारकर भाग रही कार की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया जिससे पुलिस के द्वारा म्योरपुर थाना में सूचित कर दिया गया किरबिल पहुंचते ही ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी रोककर बभनी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया घायल बालक का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में कराया जा रहा है। गाड़ी को कब्जे में लेकर बभनी पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal