
●मुख्य अतिथि का हुआ जोरदार स्वागत
◆15अगस्त और रक्षाबंधन से ज्यादा लोगो ने370 और 35A हटाये जाने की दी बधाई।
●भाजपा कोई जातिविशेष पार्टी नही है।
●सबका साथ ,सबका विकास,और सबका विस्वास को साथ लेकर चल रही है सरकार।
● अभी तो शुरुवात है आगे बहुत कुछ करना है- रमेश चन्द्र बिंद
प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- हडिया तहसील के ग्रामसभा जगुआ शोधा में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में सैकड़ों लोग सदस्यता लेकर भाजपा में सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भदोही विधानसभा258के सांसद रमेश चंद्र बिंद रहे ।इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार की प्रभावी योजनाओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी और समस्याओं के निदान के लिए हर संभव सुलझाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबन्धन का जितना लोगों में उत्साह था उससे कही ज्यादा लोगो मे आर्टिकल 370 और 35A को हटाए जाने का भी उत्साह लोगो मे रहा साथ ही सांसद जी ने यह भी कहा कि सभी वर्गों के विकास भाजपा में है भाजपा कोई जातिविशेष की पार्टी नही है ।सांसद रमेश चंद का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन रमाशंकर बिंद एडवोकेट ने किया ।इस मौके पर समाजसेवी धवल त्रिपाठी, अनुराग पांडे, अनुराग केशरवानी ,अरुण तिवारी, कृष्णानंद ,रामचंद्र बिंद ,राकेश मिश्र, अशोक बिंद,कमलाशंकर दुबे,अभय डूबे, राजमणि बिंद, राजन बिंद, मुनेशधर बिंद, रामजियावन बिंद,पन्नालाल शर्मा,महेंद्र शर्मा, बृजभान,राजन,देवराज, प्रदीप चौरसिया, रंजीत चौरसिया, लालचन्द बिंद, शीतला बिन्द, विजयबाबू बिंद, रामआसरे ,राकेश कुमार, कुंजबिहारी बिन्द सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal