रामजियावन गुप्ताबीजपुर(सोनभद्र) खेल खेल में एक किशोर ने कुल्हाड़ी से हमला कर किशोर को किया गम्भीर रूप से घायल।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के नकटू बैरियर के पास दो किशोर रंजीत यादव व पाकु बैगा आपस मे खेल रहे थे खेल खेल में दोनों में विवाद हो गया देखते ही देखते दोनो का विवाद बढ़ गया आपस मे लाठी डंडे चलाने लगे आक्रोशित पाकु बैगा के हाथ मे पास में पड़ी कुल्हाड़ी लग गयी जिससे उसने रंजीत यादव पुत्र लालजी यादव के पेट पर जबरदस्त वार कर दिया जिससे रंजीत यादव वही पर गिर गया उसे गिरा देख पाकु बैगा मौके से फरार हो गया ।तड़फते रंजीत को देख राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी मौक़े पर पहुंची पुलिस ने उसे उठा रिहंद चिकित्सालय ले गए डाक्टरो के अनुसार रंजीत के पेट मे कुल्हाड़ी लगभग तीन इंच तक घुस गयीं है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal