
हरियाणा।हरियाणा में अंबाला जिले के गांव सरदेहड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हडकंप मच गया जब भीड़ में से निकलकर एक युवक ने महिला विधायक को थप्पड़ जड़ दिया. बता दें कि मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवान एक कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहीं थी. तभी उस दौरान भीड़ में से के युवक उठा और ‘अज मैं तैनुं छडांगा नी, मैं तैनुं जान तो मारांगा…’ इतना कहकर विधायक की और आया. वहां बैठे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक ने विधायक संतोष चौहान सारवान को जोरदार चांटा मार दिया।
लोगों ने युवक को पकड़कर की धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal