
नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस पर राम माधव लेह और खन्ना कठुआ में फहराएंगे तिरंगा
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भाजपा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में स्वतंत्रता दिवस जोरशोर से मनाने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना कठुआ में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
वहीं राष्ट्रीय महासचिव राम माधव लेह में पार्टी के कार्यक्रम में तिरंगा झंडा फहराने के साथ ही लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने की खुशियों में शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार पार्टी नेतृत्व चाहता हैं कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में हर तरफ तिरंगे झंडे ही नजर आएं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पार्टी करीब पचास हजार स्थलों पर तिरंगा झंडा फहराने का कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal