भारत समेत पूरी दुनिया में ईद उल अजहा का त्योहार सोमवार को मनाया जा रहा है

नई दिल्ली।भारत समेत पूरी दुनिया में ईद उल अजहा (Eid ul Adha 2019) का त्योहार सोमवार को मनाया जा रहा है। यह पवित्र त्योहार कुर्बानी के त्योहार के रूप में जाना जाता है। ईद के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस त्योहार को साझी संस्कृति का प्रतीक बताया। वहीं, सरकार ने जम्मू-कश्मीर में ईद के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में ईद से एक दिन पहले रविवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। बैंक, एटीएम और कुछ बाजार खुले रहे। खरीदारी के लिए प्रतिबंधों में ढील दी गई। प्रशासन की ओर से घरों पर गैस, सब्जियां और अन्य जरूरी सामग्री भेजी गईं। मस्जिदों में सोमवार को नमाज के लिए प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर रखी है। सरकारी प्रवक्ता नेबताया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थान पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर की यह पहली ईद है।

Translate »