ट्रक को जलाकर लाखों रूपये का दाल हुआ था गायब
मिर्जापुर। ट्रक को जलाकर लाखों रूपये के दाल गायब करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपियों के पास से एक टवेरा गाड़ी और 62 हजार रुपये नगद भी बरामद हुआ है। मिर्ज़ापुर पुलिस ने आज हालिया में 4 जुलाई 2019 को ट्रक UP 70 FT-8085 पर मेसर्स अनिल इंडस्ट्री,मेसर्स केवलानी एग्रो इंडस्ट्री ,मेसर्स हरिओम वल्सेस कटनी मध्य प्रदेश से दाल की 433 बोरी और आटे की 587 बोरी लाद कर पहुचाने के लिए बिहार के दरबंगा के लिए रवाना हुआ, जहां उसे मेसर्स कुंजलाल मदन लाल,बम बम भंडार और मेसर्स शिव गौरी के यहां पर पहुचाना था। मगर बीच रास्ते मे ही हनुमना के पास ट्रक चालक और क्लीनर ने दाल और आटा निकाल कर दूसरे ट्रक में लाद कर ट्रक को पहाड़ी से धक्का दे कर उसमें आग लगा दिया गया और फरार हो गये थे।
दाल बरामद
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अवधेश पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में शिव सुंदर केशरी पुत्र राजेश निवासी हालिया और लालबहादुर पुत्र जय नारायण निवासी लालगंज को गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ हुई तो पुलिस को पता चला कि आरोपियों में गायब दाल को मध्यप्रदेश में ले जाकर बेच दिया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक टवेरा गाड़ी और ट्रक से गायब 380 बोरी अरहर की दाल और 23 बोरी आटा जिसकी कीमत पुलिस के अनुसार 9 लाख रुपया है। इसके साथ ही इनके पास से बेचने के बाद बचे 62 हजार 200 रूपया बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में हालिया थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार यादव चौकी इंचार्ज मातवर, कांस्टेबल महेश सरोज, अक्षयलाल,फिरोज खां, सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।