बीजपुर / बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) रेनुकूट बस मार्ग पर नेमना स्कूल के पास दो बाइको की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमे चार लोग घायल जो गए जिसमे दो गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रिहंद चिकित्सालय भेजा।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम मनोज सिंह 21 पुत्र बिहारी सिंह निवासी सिरसोती अपनी बाइक से अपनी नानी के घर जिगन्हवा से वापस अपने घर आ रहा था बीजपुर की और से बाजार कर के वापस आ रहे दिलीप पुत्र राजू,अरविंद पुत्र राजलाल,धनराज पुत्र रामचरित्र निवासी धोरहवा जरहा दोनो बाइको की नेमना स्कूल के पास आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी घायलावस्था में चारो को रिहंद चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के मनोज को अन्यत्र के रेफर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal