सोनभद्र।आईटीआई की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की बोलेरो ट्रक से टकराई जिसमे दो युवकों की मौत हो गयी और आठ घायल जिसमे एक गम्भीर रूप से घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
मामला बभनी थाना इलाके के असनहर गाव के पास रेनूकूट- अम्बिकापुर मार्ग पर आज भोर में आइटीआई की परीक्षा देने भदोही जा रहे परीक्षार्थियों की बोलेरो और ट्रक में टक्कर हो गयी। इस टक्कर में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक परीक्षार्थी जिला अस्पताल पहुचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वही जिला अस्पताल पहुचे घायलो में एक परीक्षार्थी की हालत गम्भीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया और शेष घायलो का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल परीक्षार्थी राजेश पनिका ने बताया कि वह सभी रात 10 बजे जमगड़ी एमपी से भदोही आईटीआई की परीक्षा देने के लिए बोलेरो से चले थे कि बभनी के आसपास रास्ता भटक गए।
आज भोर में कब बोलेरो की टक्कर ट्रक से हो गयी पता नही चला और आंख खुली तो दो लोगो को छोड़ सभी को चोट लगी थी जिसमे दो की मौत हो गयी है।वही जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि बभनी में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में घायल आये है जिनमे एक कि मौत हो चुकी है पांच की स्थित सामान्य और जबकि एक घायल की स्थित गम्भीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सोनभद्र में बभनी थाना इलाके के असनहर गांव के पास
रेनुकूट अम्बिकापुर मार्ग पर रविवार की भोर तीन बजे के लगभग ट्रक और बोलेरो की टक्कर मे मौके पर बोलेरो चालक की मौत हो गयी जबकि एक घायल की रास्ते मे मौत हो गयी।ट्रक रेणुकूट से अम्बिकापुर की तरफ जा रही थी और बोलेरो सवार जमगडी मध्य प्रदेश से भदोही जा रहे थे कि अचानक असनहर गाव के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।बोलेरो मे सवार युवक भदोही आईटीआई की परीक्षा देने जा रहे थे।घटना मे मौके पर विजेन्द्र वैश्य पुत्र काशी राम वैश्य 22 वर्ष निवासी मनिहारी थाना बरगवां जिला सिगरौली की मौत हो गयी। वही घायल मुकेश कुमार 22 पुत्र लालबहादुर निवासी जमगडी थाना सरई, सन्तोष कुमार 23 पुत्र विष्णु प्रसाद निवासी जमगडी ,पवन कुमार 19 पुत्र बन्धु प्रसाद निवासी जमगडी, लल्लन 20 पनिका पुत्र बबुआ राम पनिका निवासी जमगडी , पुष्प राज 21पुत्र भईयालाल निवासी खनुआ थाना सरई , अनिल कुमार 20 श्यामलाल जमगडी , राजेश पनिका 21 जय प्रसाद निवासी जमगडी, दिनेश कुमार पुत्र 23 शिवशंकर वैश्य जमगडी , राजकुमार 20 गुरू प्रसाद जमगडी जिसमे से अनिल व सन्तोष की हालत काफी नाजुक बताया जा रहा है। दिनेश व राजकुमार को मामुली चोट आयी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रणजीत सिह ने घण्टो मशक्कत के बाद बोलेरो मे फसे लोगो को निकाला और बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया , जहा उपचार के बाद सात लोगो को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। घायल परीक्षार्थी राजेश पनिका ने बताया कि वह सभी रात 10 बजे जमगड़ी एमपी से भदोही आईटीआई की परीक्षा देने के लिए बोलेरो से चले थे कि बभनी के आसपास रास्ता भटक गए। आज भोर में कब बोलेरो की टक्कर ट्रक से हो गयी पता नही चला और आंख खुली तो दो लोगो को छोड़ सभी को चोट लगी थी जिसमे दो की मौत हो गयी है। वही जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. आनन्द गुप्ता ने बताया कि बभनी में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में घायल आये है जिनमे एक कि मौत हो चुकी है पांच की स्थित सामान्य और जबकि एक घायल की स्थित गम्भीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।