कोन(नवीन चंद्र)स्थानीय थाना क्षेत्र के बगिया में आपस में मारपीट कर रहे तीन व्यक्तियों को कोन पुलिस ने चालान कर दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बगिया निवासी सुदामा कुशवाहा पुत्र नान्हक कुशवाहा की 6 वर्षीय लड़की बकरी चरा रही थी जिसे लेकर बगिया निवासी राजन कुशवाहा पुत्र आगेनु कुशवाहा व् उसका लड़का मुन्ना कुशवाहा ने हमारे खेत में बकरी क्यों कर रही हो कहते हुए लड़की को गाली गलौज करने लगे जिसके बाद लड़की घर आकर अपने पिता सुदामा को गाली गलौज करने की बात बताई जिस पर सुदामा कुशवाहा मौके पर पहुचकर राजन कुशवाहा से गाली देने की बात पूछने लगा जिस पर राजन कुशवाहा व् उसका लड़का मुन्ना कुशवाहा ने मिलकर सुदामा कुशवाहा के साथ मारपीट करने लगा जिसकी सुचना सुदामा कुशवाहा ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कोन पुलिस को दी जिसके बाद कोन पुलिस ने राजन व् उसके लड़के को थाने बुलाते हुए उक्त तीनों को शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal