
जम्मू कश्मीर।पूर्व गृहमंत्री मुफ्ती की बेटी के अपहरण मामले में जेकेएलएफ चीफ और अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी*
पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के बहुचर्चित अपहरण प्रकरण और एयरफोर्स कर्मियों की हत्या के मामले में टाडा कोर्ट ने जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष अमानुल्ला खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किए हैं। यह मामला 1990 का है।
शुक्रवार को टाडा कोर्ट के पीठासीन अधिकारी सुभाष गुप्ता ने जेकेएलएफ के चीफ अमानुल्ला खान, जावेद मीर, डॉ. गुलाम कादिर और अब्दुल रहमान डार के अरेस्ट वारंट जारी किए। इसके अलावा कोर्ट ने रियाज भट, खुर्शीद अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, तारिक अशरफ, शफात अहमद, मंजूर अहमद उर्फ नान, अब्दुल मजीद भट, निसार अहमद, मोहम्मद याकूब, एम एस हलीमा, जावेद इकबाल मीर, मोहम्मद याकूब पंडित और गुलाम मोहम्मद के खिलाफ रूबिया मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।…
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal