दुद्धी सोनभद्र।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत इंटेसिव ब्लॉक दुद्धी के चल रहे MKSP अंतर्गत आजिविका प्रोपेशनल रिसोसर पर्सन उपेन्द कुमार के नेतृत्व में हो रहे है जैविक खेती एवं श्री विधी से धान की नर्सरी , धान की रोपाई ,प्रेरणनपोषनवाटिका , बोरी बगिचा , कीचेन गार्डन वर्मी कंपोस्ट खाद ,टमाटर ,गोभी ,मिर्चा की नर्सरी, जैविक ,फफूंद नाशक दवाइयां, एवं महुआ की डोरी तेल निकालने की मशीन एवं कार्य मत्स्य पालन, सूअर पालन बागवानी,एवं मिश्रित खेती का हाल जानने पहुंचे जनपद प
मिर्जापुर से पूरी आजीविका टीम
(LH-DMM,एवंBMM)एवं साथ मे नारी शक्ति प्रेरणा महिला ग्रामसंगठन कार्यलय धनौरा का पूरी जानकारी एवम उनके अंतर्गत समूह से जुड़े फायदे एवं उनके परिवर्तन के जानकारी के लिए , एवं सभी कैडर से अपने अपने कार्यो के बारे में जानकारी लिए ग्राम मझौली में प्रेरणा पोषण वाटिका बनाकर दिखाया गया। एवं उसके फायदे बताया गया
इस मौके लाइवलीहुड पीआरपी उपेन्द्र कुमार व लाइबलहुड बीएमएम मिथलेश कुमार ,जिलाप्रबंधक मोहनलाल एवं पुनीत सर मौजूद रहे।